स्तन कैंसर स्तन की गाँठ , स्तन में घाव

स्तन कैंसर स्तन की गाँठ , स्तन में घाव

स्तन में होने वाली हर गांठ कैंसर की गांठ नहीं होती लेकिन सामान्य गांठ ( Benign ) कभी भी कैंसर की गांठ में ( Malignancy ) परिवर्तित हो सकती है । 
सामान्यतया लोगों की यह सोच है कि यदि ऑपरेशन करवा कर गांठ को निकलवा दिया जाए या स्तन को काटकर ( Mastectomy ) निकलवा दिया जाए तो कैंसर से छुटकारा मिल जाएगा लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर है । यदि सामान्य गांठ है तो भी ऑपरेशन के कुछ महीनों के बाद ही यह गांठ दोबारा बन जाती है । जितनी बार ऑपरेशन होगा उसके कुछ दिन बाद यह गांठ फिर बन जाती है । अतः स्तन की गांठ से ऑपरेशन के द्वारा छुटकारा नहीं पाया जा सकता । कैंसर की गांठ की दशा में पूरा स्तन काटकर निकलवा देने के कुछ महीनों के बाद ही यह कैंसर शरीर के अन्य अंगों में फैला हुआ ( Metastasis ) मिलता है जैसे : लीवर , फेफड़ा , रीढ़ की हड्डी इत्यादि । होमियोपैथी एक सक्षम एवं सशक्त चिकित्सा पद्धति है जो न केवल स्तन की गांठ ( Breast Tumour ) को पूरी तरह गला ( Dissolve ) सकता है बल्कि आपको एक लम्बा एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करने में भी सक्षम है । अतः यदि जांच में कैंसर की गांठ का पता चलता है तो ऑपरेशन करवा कर स्तन कटवाने ( Mastectomy ) से पहले एक बार शुभम होमियो क्लीनिक एण्ड कैंसर रिसर्च सेंटर में अवश्य संपर्क करें । यदि आप एलोपैथी , कीमो एवं रेडियोथीरेपी ले रहे हैं उसके साथ भी होमियोपैथिक चिकित्सा ले सकते हैं फायदा अवश्य होगा । कैंसर में होमियोपैथिक चिकित्सा सुरक्षित भी एवं कारगर भी । बेहतर परिणाम के लिए ऑपरेशन से पहले सम्पर्क करें |